ग्रामीणो से घिरा तेंदुए का शावक पानी में कूदा,सांस लेने में हो रही दिक्कत, इलाज के लिए भेजा गया गोरखपुर चिड़ियाघर, वीडियो वायरल
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नौतनवा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भयभीत गांव वालों की भीड़ से घिरा तेंदुआ मंगलवार खुद दहशत में आ गया। ग्रामीणो की भीड़ ने तेंदुए के शावक को घेरा तो वह इधर से उधर भागने लगा फिर नदी किनारे गड्ढे में गिर गया। तेंदुए का शावक जैसे ही गड्ढे में गिरा कि भीड़ उसपर टूट पड़ी। कुछ लोगों ने तेंदुए के शावक को रस्सी से बांध दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शावक को अपने कब्जे में ले लिया । डीएफओ ने बताया कि तेंदुए का शावक पानी में डूबने लगा था इस वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही है।उसे गोरखपुर चिड़ियाघर भेजा गया है जहां डॉक्टरों के जांच पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगा कि उसकी हालत कैसी है। मंगलवार की दोपहर में तेंदुआ नौतनवा की चकदह गांव के लालपुर टोला में रोहिन नदी के किनारे बकरी चरा रही महिला पर हमला कर दिया था।महिला का शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग वहां जुट गए थोड़ी ही देर में वहां ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ इकट्ठा हो गई। इस बीच तेंदुए का शावक नजर आया तो लोगों ने उसे दौड़ा लिया भीड़ देखकर तेंदुआ इधर-उधर भागने लगा और नदी किनारे गहरी खाई में जा गिरा इसके बाद भीड़ उसे पर टूट पड़ी हिम्मत दिखाते हुए लोगों ने तेंदुओं को पड़कर रस्सी में बांध लिया सूचना पर पहुंची उत्तरी चौक के डिप्टी रंजन और एसओ नौतनवा ने तेंदुए के शावक को अपने कब्जे में ले लिया वन विभाग की टीम उसे इलाज के लिए गोरखपुर चिड़ियाघर भेज दिया है । डीएफओ ने बताया कि तेंदुए को इलाज के लिए गोरखपुर चिड़ियाघर भेजा गया है डॉक्टरों की जांच पड़ताल के बाद ही पता चल पाएगा कि उसकी हालत कैसी है!
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील